साईं बाबा अष्टोत्रम (अष्टोत्तरशतनामावली) - 108 names of Sai Baba
साईं बाबा अष्टोत्रम को अष्टोत्तरशतनामावली भी कहा जाता है जिसका मतलब है साईं बाबा के १०८ नाम। प्राचीन काल से 108 को हिंदू धर्म में एक पवित्र अंक माना गया है। यहाँ पर साईं बाबा के १०८ नामों का उल्लेख हिंदी में किया गया है परन्तु अगर आप इसे किसी और language जैसे कि English, Telugu, Tamil इत्यादि में पढ़ना चाहें तो आप इसे अपनी भाषा में translate कर सकते हैं। साईं बाबा के १०८ नाम हिंदी में अर्थ के साथ बताया गया है।
यह भी सुने, साईं बाबा के ११ वचन।
कृपया ध्यान दें, साईं बाबा अष्टोत्तरशतनामावली को नीचे जाकर pdf में download भी कर सकते हैं।
Also listen विष्णु सहस्रनाम in हिंदी.
साईं बाबा अष्टोत्तर शतनामावली (108 names of Sai Baba)
Play 👇 "साईं बाबा अष्टोत्रम (अष्टोत्तरशतनामावली) - 108 names" here.
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो श्री लक्ष्मीनारायण हैं
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो कृष्ण, राम, शिव, मारुती आदि के रुप हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो शेषनाग पर शयन करने वाले अर्थात विष्णु के अवतार हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो गोदावरी के तट पर बसी शीलधी (शिरडी का प्राचीन नाम) के वासी हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जिनका वास भक्तों के हृदय में हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम. जिनका वास सभी के हृदय में हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सभी प्राणियों में बसते हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जिन्होने भूत और भविष्य के भाव को त्याग दिया है अर्थात वे भूत और भविष्य से परे हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो काल से भी परे हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो स्वयं ही अनंत काल हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो काल के भी काल है यानी अमरत्व के स्वामी हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो काल यानी यम के घमण्ड का नाश करते हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो मृत्यु को भी जीतने वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो अमर्त्य है यानी अमर को प्राप्त हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो मृत्यु के भय से रक्षा करने वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सभी जीवों के आधार हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सभी के आधार हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो भक्तों की रक्षा करने में सर्वथा समर्थ हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जिन्होंने भक्तों की रक्षा करने का संकल्प लिया है।।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो अन्न तथा वस्त्र के दाता हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो आरोग्य तथा कल्याण को देने वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो धन और मांगल्य प्रदान करने वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो ऋद्धि और सिद्धि को देने वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो पुत्र, मित्र, पत्नी, बन्धु आदि सांसारिक संबंधों को देने वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो योग और क्षेम दोनो की जिम्मेदारी का वहन करने वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो आपत्ति में पडे हुए लोगों के सहायक हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो जीवन के मार्ग में बंधु हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सांसरिक वैभव का भोग. मोक्ष, स्वर्गिक आनन्द और अन्तिम उत्सर्ग को देने वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो प्रिय है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो प्रीति को बढाने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो अन्तर्यामी अर्थात ह्रदय की बात को जानने वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सत् और शुद्ध चैतन्य स्वरुप है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो शाश्वत आनन्द है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो परम सुख के प्रदाता है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो परमेश्वर है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो परब्रह्म है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो परमात्मा है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो ज्ञान के स्वरुप है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो संपूर्ण जगत के पिता है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो भक्तों के लिए माता, पालन करने वाले पिता और पितामह है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो भक्तों को अभय देने वाले है अर्थात अपने संरक्षण में भयरहित करते है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो भक्तों के हेतु पराधीन है अर्थात उनकी भक्ति के अधिकार में है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो भक्तों पर अनुग्रह या कृपा करने के लिए सदैव उत्कंठित रहते है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो अपनी शरण में आए हुए भक्तों पर वात्सल्य भाव रखने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो भक्ति और शक्ति के प्रदाता हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो ज्ञान और वैराग्य के प्रदाता हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो प्रेम प्रदान करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो संशय, ह्रदय या विचारों की दुर्बलता, पापकर्म और वासनाओं का नाश करने वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो मन और विचारों पर पड़ी हुई ग्रंथियों यानी उलझनों को खोल देने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो कर्मों से होने वाले प्रभाव को नष्ट करते है अर्थात उससे मुक्त करते है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो शुद्ध और सत्व पर संस्थापित है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सभी गुणों से परे हैं और सभी गुणों से परिपूर्ण भी है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो अनन्त कल्याणकारी गुणों वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जिनके पराक्रम की कोई सीमा नही है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो स्वयं ही जय है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो दुर्धर्ष को यानी अत्यन्त कठिन को भी सरल करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो अपराजित है यानी विजित नही किए जा सकते।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, तीनों लोकों में जिनकी अबाध गति है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, कुछ भी जिनकी शक्ति के बाहर नही है अर्थात ऐसा कुछ नही जो वे न कर सके।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो संपूर्ण शक्ति के स्वरुप है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो शोभायमान रुप वाले और
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सुन्दर नेत्र वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो अनेक रुपों में दिखलाई पडने वाले जगत के ही साकार रुप है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, सब रुपों में विराजने के कारण जिनका अपना कोई भी विशिष्ट रुप नही है और इसीलिए वे अव्यक्त है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो अचिन्त्य है यानि जो चिन्तन की सीमा से भी परे है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सभी के अन्तर्मन को जानने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो मन और वाणी से परे है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो प्रेम के साकार रुप है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो अत्यन्त सुगमता से मिल जाते है, लेकिन जिन्हें पाना अत्यन्त कठिन है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो असहायों के सहायक हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो अनाथों के नाथ और दीनो के बंन्धु हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सभी का भार वहन करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो कर्मोंके बन्धन से परे है, इसीलिए जिन्हे कोई कर्म करने की आवश्यकता नहीं, फिर भी वे संसार के कल्याण हेतु अनेक सुकाम को करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जिनके बारे में सुनना तथा जिनकी लीलाओं को कहना ही पुण्य है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो स्वयं ही तीर्थ है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो श्री वासुदेव है और सब तरफ, सब समय सबको घेरे है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सज्जनों के गन्तव्य है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सर्वथा सत्य का पालन करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो लोक के स्वामी है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो पावन और निष्कलुष है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो चन्द्रमा के समान मधुर है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सूर्य के समान प्रभा वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो ब्रह्मचर्य, तपश्चर्या आदि सुव्रतों में स्थित है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सत्य और धर्म का पालन करने वाले हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सभी सिद्धियों के स्वामी हैं।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जिनका संकल्प सर्वथा सिद्ध है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो परमयोगी है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो श्री भगवान है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो भक्तों से वात्सल्य रखने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सत्पुरुष है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो पुरुषोत्तम है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सत्य के तत्व का बोध कराने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो काम, क्रोध, लोभ, मोह, द्वेष, मत्सर्य-जैसे छ: विकारों का नाश करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो ईश्वर से पृथकता मिट जाने पर होने वाले आनन्द की अनुभूति को देने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सभी धर्मो की समानता के मत को स्थापित करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो श्री दक्षिणामूर्ति है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो श्री वेंकटेश से प्रेम करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो अद्भुत और अनन्त लीलाओं को करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो शरण में आए लोगों के दु:ख का हरण करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो संसार के सभी दु:खों का नाश करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सर्वज्ञ है और सर्वत्र विराजमान है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सभी के अन्दर और बाहर व्याप्त है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सबका मंगल करने वाले
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाले यानी अभीष्ट प्रदान करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री साईनाथ को प्रणाम, जो समभाव और सन्मार्ग यानी सत्य मार्ग की स्थापना करने वाले है।
Meaning - ॐ श्री समर्थ सद्गुरु साईनाथ को प्रणाम है।
साईं बाबा के 108 नाम हिंदी में पढना बहुत ही अच्छा लगा , आपने बहुत ही अच्छा कार्य किया है
ReplyDeleteधन्यवाद