Saturday, December 19, 2020

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं lyrics - मेरे साईं सीरियल song

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं lyrics - मेरे साईं सीरियल song

मेरे साईं सीरियल में जब साईं बाबा खिचड़ी बनाते वक़्त अपने हाथ को गरमा गरम खिचड़ी की हांडी में डालकर चलाते हैं तभी सभी शिर्डीवासी द्वारकामाई में इकठ्ठा हो जाते हैं और साईं की इस लीला को देख कर बहोत ही आश्चर्यचकित और खुश होते हैं। "है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं" ये गीत उसी वक़्त फिल्माया गया है। Lyrics  और mp3 song नीचे दिए गए हैं।

hai bhola bhandari lyrics mere sai serial song


कण कण राधे जन जन बांधे लीला है दिखलायी,

कण कण राधे जन जन बांधे लीला है दिखलायी,

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं, है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।


कैसी अलौकिक हांडी मेरे साईं ने है रचाई,

कैसी अलौकिक हांडी मेरे साईं ने है रचाई,

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं, है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।


मेरे साईं सीरियल Title song लिरिक्स in हिंदी with mp3.


तपते हुए हांडी में चावल श्रद्धा के हैं डाले,

खुद अपने हांथों से मिलाये साईं सबुरी वाले, 

साईं सबुरी वाले।


तपिश नहीं तपाये जिनको अगन नहीं जलाये,

पांच तत्त्व जो दास हैं इनके अग्नि क्या कर पाए,

इन हांथों से रस जो रसा है रूचि अमृत की बाई,

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं, है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।


क्या शिरडी क्या द्वारकामाई सारे जगत को पाले,

बन्दे वहां कई हो कैसे जहा हो शिरडी वाले।

मुट्ठी भर दानों से जिसने गांव के गांव खिलाये,

उसको क्या है कठिन कि जो सारा संसार चलाये।


मुट्ठी भर दानों से जिसने गांव के गांव खिलाये,

उसको क्या है कठिन कि जो सारा संसार चलाये।-२


एक भी थाली जाये न खाली रीति ये कैसी निभाई,

एक भी थाली जाये न खाली रीति ये कैसी निभाई,

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं, है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।


कलजुग में जो यज्ञ बड़ा ये दानयज्ञ है जान,

अन्नब्रम्ह का दान है बन्दे दाता का सम्मान,

प्यासे की जो प्यास बुझाये भूखे को जो खिलाये,

पेट मेरा भर जाए यहाँ वो मेरा आशीष पाए।


मेरी ममता मेरा भरोसा तेरी थाली में है परोसा,

मेरी हांडी का ये अनोखा जान ले बन्दे भेद ज़रा सा।

मेरे ह्रदय से निकली दुआ ये हांडी में है समाये,

इस सीढ़ी से बालक मेरा भूखा कोई ना जाए।


जिसने चखा है इस हांडी से उसने रहमत पाई,

जिसने चखा है इस हांडी से उसने रहमत पाई,

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं, है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।



Play 👇 Mere Sai song "है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं" here.


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ

0 Comments: