रहम नज़र साईं - मेरे साईं सीरियल song lyrics
मेरे साईं सीरियल सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाला एक धार्मिक कार्यक्रम है जो की साईं बाबा की जीवनी पर आधारित है। इस सीरियल के गीत / गाने दर्शकों में अत्यधिक लोकप्रिय हैं। उसमें से एक है रहम नज़र साईं। इस गाने के लिरिक्स नीचे दिए गए हैं।मेरे साईं सीरियल के सभी गीत के lyrics
ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर,
ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर,
बस तेरा करम हो शामों शहर।
ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर
बस तेरा करम हो शामों शहर।
राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
बाँधी तूने सर पर कफनी,
बाँधी तूने सर पर कफनी,
तन पर पहना है झोला, कोई फ़क़ीर है मस्त ये मौला, या बैरागी भोला।
कहाँ से आये जाये किधर,
कहाँ से आये जाये किधर,
ये तो है अमन की एक लहर।
राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
साईं रहम नजर करना बच्चो का पालन करना Song lyrics with mp3
ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर,
ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर,
बस तेरा करम हो शामों शहर।
ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर
बस तेरा करम हो शामों शहर।
राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
बाँधी तूने सर पर कफनी,
बाँधी तूने सर पर कफनी,
तन पर पहना है झोला, कोई फ़क़ीर है मस्त ये मौला, या बैरागी भोला।
कहाँ से आये जाये किधर,
कहाँ से आये जाये किधर,
ये तो है अमन की एक लहर।
राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
साईं रहम नजर करना बच्चो का पालन करना Song lyrics with mp3
बन्दे हैं हम सारे उसके,
बन्दे हैं हम सारे उसके,
सबका मालिक एक, श्रद्धा और सबुरी रखकर काम किये जा नेक।
कोई भी राह, कोई भी सफर,
कोई भी राह, कोई भी सफर,
उस तक पहुंचे हर एक डगर।
राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।
रहम नज़र साईं रहम नज़र,
रहम नज़र साईं रहम नज़र,
रहम नज़र साईं रहम नज़र।
मेरे साईं मेरे साईं।
Play 👇 Mere Sai song "रहम नज़र साईं..." here.
मेरे साईं सीरियल Title song लिरिक्स हिंदी में
जनम जनम से भटक रही हूँ लिरिक्स हिंदी में - मेरे साईं सीरियल
Thank you so much..... Blessing of SaiBaba always on everyone......
ReplyDeleteOm sai ram
ReplyDelete