Thursday, June 18, 2020

मेरे साईं सीरियल song लिरिक्स हिंदी में - Title song

मेरे साईं सीरियल गीत लिरिक्स हिंदी में (Title song)

मेरे साईं धारावाहिक साईं बाबा की जीवनी पर आधारित सोनी टीवी पर प्रसारित एक धार्मिक कार्यक्रम है। इस धारावाहिक के गीत / गाने दर्शकों में अत्यधिक लोकप्रिय हैं। "मेरे साईं" का शीर्षक गीत (title song) "ॐ साईं ॐ साईं" के बोल नीचे दिए गए हैं।

Also, listen मेरे साईं सीरियल song - "साईं वचन है" with lyrics.

mere sai serial song lyrics in hindi
मेरे साईं सीरियल भजन लिरिक्स हिंदी में

Listen मेरे साईं सीरियल new song - "करम कर मेरे हाल पे तू करीम".


Play 👇 Mere Sai title song here.

(Credit for MP3: Sony Entertainment Tel. India website)

आ आ आ आ आ

आया हु साईं मोरे बीच मझधार
तुम ही लगादो साईं हम उने पार
थम ले हाथ में साईं मोरी पतवार
मोरे साई मोरे दाता, तुम ही हो मोरे तारनहार.
परमज्ञान का भर दे अंजन अलख निरंजन साईं राम,
अज्ञान के तीर से घिरा भयंकर ज्योति शुभंकर साईं राम

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ
मैं ना जानू कौन है तू, राम है या रहीम है तू
मेरे लिए तो एक है तू, एक भी तू अनेक भी तू. - २

जन्मो के पर्वत लाँघ के आया तेरे दर मैं साईं रे
कृपा दृष्टि से मिट जायेंगे मेरे लख चौरासी रे

भवसागर तर दे साईं राम
मन दुःख के हर दे साईं राम
तुम कृपा सिंधु साईं राम
दे अमृत बिंदु साईं राम
फलक उजियारे साईं राम
दीनों के सहारे साईं राम
परम ज्ञान का भर दे अंजन, अलख निरंजन साईं राम
अज्ञान के तीर से घिरा भयंकर ज्योति शुभंकर साईं राम


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ


रहम नज़र साईं lyrics (दिलावर के द्वारा गया हुआ from Mere Sai Serial on Sony TV)



सुख दुःख आने जाने हैं धूप और साये
बावरा ये मनवा तेरा उलझ ना जाये
मन में आशा के दीपक बुझने ना पाए
सुबह फिर से आएगी ये रात समझाए

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ
Play 👇 Mere Sai song "सुख दुःख आने जाने हैं..." here.

(Credit for MP3: Sony Entertainment Tel. India website)

जब जीवन में दुःख का अँधियारा छाये
मन में सदा श्रद्धा की ज्योत जलाये
विश्वास मन का तुझको पार लगाए
भक्ति भावना श्रद्धा से जो शीष झुकाये

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ
Play 👇 Mere Sai song "जब जीवन में दुःख का अँधियारा छाये..." here.

(Credit for MP3: Sony Entertainment Tel. India website)


जभी कठिनाई छायी तू ही याद आया
भटके राही को तूने राह दिखाया
तूने भक्तों का बेडा पार लगाया
तेरी महिमा मेरे साईं कौन जान पाया

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ
Play 👇 Mere Sai song "जभी कठिनाई छायी तू ही याद आया..." here.

(Credit for MP3: Sony Entertainment Tel. India website)

Lyrics of all songs of Mere Sai serial in Hindi


Play 👇 Mere Sai song "जीवन डगर कभी जो" और "कहते है किस्मत जिसको" here.


जीवन डगर कभी जो कठिन हो जाये
मन विचलित हो और कोई मार्ग ना पाए
अंधियारे की गहरी रात जो आये
हिम्मत टूटे और कुछ भी समझ ना आये
तू श्रद्धा पथ पे सबुरी धर के, बिना डिगे बस चलता जा - 2
श्रद्धा भक्ति धीर तुझे उस पार लगाए
तेरा संयम और विश्वास तुझे राह दिखाए

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ

कहते है किस्मत जिसको कर्म का फल है
जीवन में कर्म योग का मार्ग ही अटल है
जो कुछ है हाथ में तेरे दे दे यही पल है
अच्छे कर्म किये जाये तो जीवन सफल है

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ

Play 👇 Mere Sai song "सबक सबुरी के ही जिसने सिखाये, ..." here.


सबक सबुरी के ही जिसने सिखाये,
उसी की परीक्षा के ये पल हैं आज आये।
बदरा बुराई के ये जितने भी छाये,
साईं मेरे अच्छाई का जल बरसाए।
कष्ट जो अपार साईं हंस के उठाये,
मन में साईं के क्या है कौन जान पाए।

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ

हरे कृष्णा हरे राम - साईं भजन (मेरे साईं सीरियल song lyrics)


Play 👇 Mere Sai song "हरे कृष्णा हरे राम ..." here.


हो हो हो हो
हरी के नाम की चले निरंतर, धुन यूँ ही मन में सुबहो शाम,
हरे कृष्णा हरे राम।

जिसके हृदय में दया भरी हो, करुणामयी जो सर्वोपरि हो।
निर्बल का जो बने सहारा, हृदय वही जो हरी का धाम।

हरे कृष्णा हरे राम, हरे कृष्णा हरे राम।

जाति धर्म का भेद नहीं हो, मानवता में छेद नहीं हो, टंटा बखेड़ा खेद नहीं हो,
तीरथ वही है पावन ग्राम।

हरे कृष्णा हरे राम, हरे कृष्णा हरे राम।
हरे कृष्णा हरे राम, हरे कृष्णा हरे राम।

हो हो हो हो

एक वायु से सांस सजे रे,
एक ही जल से प्यास बुझे रे।
एक वायु से सांस सजे रे,
एक ही जल से प्यास बुझे रे।
भिन्न नाम से एक भजे रे,
रहिमन है वो ही, वो ही राम -२

हरे कृष्णा हरे राम। हरे कृष्णा हरे राम।
हरे कृष्णा हरे राम।हरे कृष्णा हरे राम।

रूप अनंत वो धरे अनेक, उसके अंश से बना हर एक - २
जान ले सबका मालिक एक -२

सबका मालिक एक, सबका मालिक एक, सबका मालिक एक।

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ


Play 👇 Mere Sai song "दाता ने दो हाथ दिए हैं ..." here.


दाता ने दो हाथ दिए हैं, सेवा सत्कर्मों के लिए हैं।
झूठी राह पे क्यूँ तू जिए है, नेक राह ही है हरी का काम।

हरे कृष्णा हरे राम, हरे कृष्णा हरे राम,
हरे कृष्णा हरे राम, हरे कृष्णा हरे राम।

चोरी चकारी काले धंधे, विष के वृक्ष हैं जान ले बन्दे।
अमृत है मेहनत की कमाई, अमृत जैसे हरी का नाम।

हरे कृष्णा हरे राम, हरे कृष्णा हरे राम।
हरे कृष्णा हरे राम, हरे कृष्णा हरे राम।



सत्य की ही पावन धुन जो हर्ष दिखाए,
राह ये कठिन जो सच की कोई अपनाये।
दुखियों के दुःख जो देखे पल में मिटाये,
करुणा के झरने जिसके मन में समाये।
साईं के चरण में ये जो सुमन चढ़ाये,
साईं को वो भाए साईं को वो पाए।

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ

श्रद्धा गगन के जैसी जगे तेरे मन में,
सबुरी धरा के जैसी रखे जीवन में।
राह ये सीधे प्रभु से मिलाये,
बात ये अनोखी हमको सारी सिखाये।
भेंट यही साईं चरण में दे दे चढ़ाये,
कुछ नहीं मांगे साईं प्रेम के सिवाय।

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ

6 comments:

  1. It's always a privilege to know the story of Sai Baba... Which gives me pleasure to meet Sai through his preachings/ teachings and blessings from the TV telecast...
    Thank you team of Sai Baba to bring such a wonderful serial...hope it continues...

    ReplyDelete
  2. Thank you for the serial of Saibaba Mere Sai.

    ReplyDelete
  3. Everything is beautiful about this... Lyrics, music, voice.. it connects me with Sai..may Sai bless all❤️❤️🙏🙏🙏🙏 thank you for these beautiful tracks

    ReplyDelete
  4. Thanks a lot for all songs and lyrics. God bless u
    Om sai Ram 😇 🙏

    ReplyDelete
  5. Sai baba was who used to teach us equality and the serial is awesome . thnx for the lyrics

    ReplyDelete
  6. he also taught us to try to solve our problems with shraddha nd sabar (saburi)

    ReplyDelete